businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अशोक लेलैंड को तमिलनाडु परिवहन निगम से मिला 552 बसों का ऑर्डर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ashok leyland gets order for 552 buses from tamil nadu transport corporation 607600चेन्नई। कमर्शियल वाहन बनाने वाली बड़ी कंपनी अशोक लेलैंड ने गुरुवार को कहा कि उसे तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) से 552 अल्ट्रा-लो एंट्री बसों का ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने टीएनएसटीसी को 18,477 से अधिक बसों की आपूर्ति की है। अशोक लेलैंड के अनुसार, इस परियोजना को जर्मन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित किया गया है।

अशोक लेलैंड अगले कुछ महीनों के भीतर इन बसों की डिलीवरी शुरू कर देगा। इससे राज्य के विकास में मदद मिलेगी।

इस बीच, शेयर बाजार में अशोक लेलैंड का शेयर बुधवार को 170.05 रुपये पर बंद होने के बाद गुरुवार को 169.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

--आईएएनएस

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]