businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अरविंद का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 14 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 arvind textiles fourth quarter net profit rose 14 percent 36316अहमदाबाद। टेक्सटाइल कंपनी अरविंद लिमिटेड ने गुरुवार को मार्च 2016 को खत्म हुए वित्त वर्ष में शुद्ध मुनाफा 14 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 110 करोड़ रुपये होने की घोषणा की है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 97 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

कपड़े बनाने वाली इस कंपनी का कुल राजस्व साल 2015-16 के दौरान 14 फीसदी बढक़र 2,320 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यह 2,041 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी जयेश शाह ने कहा,  ‘‘हमारा वस्त्र कारोबार लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और चौथी तिमाही में 30 फीसदी कंपाउड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) रहा है।’’

वस्त्र निर्माण से जुड़ी कंपनी ने एनएननॉऊडॉटकाम नाम से अपना ईकॉमर्स का कारोबार शुरू किया है। इसमें कंपनी का छूट की बजाए ब्रांड के नाम पर कारोबार करने पर जोर है। (IANS)