अरविंद का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 14 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2016 | 

अहमदाबाद। टेक्सटाइल कंपनी अरविंद लिमिटेड ने गुरुवार को मार्च 2016 को खत्म हुए वित्त वर्ष में शुद्ध मुनाफा 14 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 110 करोड़ रुपये होने की घोषणा की है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 97 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
कपड़े बनाने वाली इस कंपनी का कुल राजस्व साल 2015-16 के दौरान 14 फीसदी बढक़र 2,320 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यह 2,041 करोड़ रुपये था।
कंपनी के निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी जयेश शाह ने कहा, ‘‘हमारा वस्त्र कारोबार लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और चौथी तिमाही में 30 फीसदी कंपाउड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) रहा है।’’
वस्त्र निर्माण से जुड़ी कंपनी ने एनएननॉऊडॉटकाम नाम से अपना ईकॉमर्स का कारोबार शुरू किया है। इसमें कंपनी का छूट की बजाए ब्रांड के नाम पर कारोबार करने पर जोर है। (IANS)