केपीएमजी इंडिया के अध्यक्ष बने अरुण कुमार
Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2017 | 

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय लेखा कंपनी केपीएमजी इंडिया ने रविवार को अरुण एम.कुमार को कंपनी का नया अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी के एक बयान के मुताबिक, ‘‘केपीएमजी की भारतीय इकाई ने रविवार को अरुण एम.कुमार को केपीएमजी इंडिया का अध्यक्ष तथा सीईओ नियुक्त किया है, जिनका कार्यकाल पांच वर्षों का होगा और यह पांच फरवरी, 2017 से शुरू होगा।’’
कुमार ने रिचर्ड रेखी की जगह ली है, जिन्होंने बीते साल नवंबर में इस्तीफा दे दिया था। रिचर्ड की नियुक्ति जनवरी 2016 की शुरुआत में दूसरी बार चार साल के कार्यकाल के लिए की गई थी।
बयान के मुताबिक, ‘‘अरुण कुमार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की सरकार के आखिरी तीन वर्षों में असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स फॉर ग्लोबल मार्केट्स तथा डायरेक्टर जनरल ऑफ यूएस एंड फॉरेन कमर्शियल सर्विस के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।’’
बयान में कहा गया, ‘‘अमेरिकी सरकार की तरफ से अरुण ने भारत तथा अमेरिका के वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने का काम किया और भारत-अमेरिका स्ट्रैटिजिक एंड कॉमर्शियल डायलॉग तथा भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’
कुमार ने 2008-2013 के बीच केपीएमजी यूएस और केपीएमजी अमेरिकाज बोड्र्स में सेवा देने सहित केपीएमजी के साथ अपने करियर का अधिकांश हिस्सा अमेरिका में बिताया।(आईएएनएस)
[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]
[@ मिलिये 94 साल के पंचम सिंह से, जिनसे कांपता था चंबल]
[@ सलमान संग डेटिंग की खबरों पर एमी जैक्सन बोली...]