एप्पल के टिम कुक इस सप्ताह भारत आएंगे, ये है प्लान
Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2016 | 

नई दिल्ली। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
टिम कुक इस सप्ताह के आखिर में देश आ सकते हैं और यहां प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हो सकती है। इस घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र
ने कहा, एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस सप्ताहांत प्रधानमंत्री मोदी
से मिल सकते हैं। कुक अभी बीजिंग में हैं। कुक ने 13 मई को चीन की एप
आधारित टैक्सी सेवा कंपनी दीदी चुक्सिंग में एक अरब डॉलर निवेश की घोषणा की
थी। कुक ने चीन के कुछ विख्यात एप डेवलपर से भी मुलाकात की।
कुक मार्च 1998 में एप्पल से जुड़े थे। 24 अगस्त, 2011 को उन्हें स्टीव
जॉब्स के बाद कंपनी का अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी बना दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 2003 के बाद पहली बार कंपनी की आय में गिरावट दर्ज की गई
है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 50.6 अरब डॉलर
दर्ज की गई और शुद्ध लाभ 10.5 अरब डॉलर दर्ज किया गया। एक साल पहले समान
अवधि में कंपनी की आय 58 अरब डॉलर थी और शुद्ध लाभ 13.6 अरब डॉलर था।