बीजिंग। एप्पल इंक के सीईओ
टिम कुक ने ग्रेटर चीन क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी स्टोर्स को 27 मार्च तक
बंद करने की घोषणा की। साथ ही जून में होने वाला डेवलपर्स सम्मेलन का
आयोजन ऑनलाइन होगा, ताकि महामारी की रोकथाम की जा सके। कुक ने कहा कि चीन
में महामारी नियंत्रण में है। इसलिये ग्रेटर चीन क्षेत्रों में स्थित सभी
स्टोरों को एक बार फिर खोल दिया गया है।
इस बयान में दो सूचनाएं शामिल हुई हैं। पहले, कोविड-19 महामारी विश्व में
फैल रही है, जिससे पैदा आर्थिक नुकसान निरंतर रूप से स्पष्ट हो रहा है।
दूसरे, महामारी के नियंत्रण के साथ चीन की आर्थिक स्थिति बहाल हो रही है।[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]
[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]
[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]