एप्पल ने लांच की ‘वॉच नाइके प्लस सीरीज 4’
Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया के कई हिस्सों और अन्य देशों में अपनी ‘वॉच नाइके प्लस सीरीज 4’ लांच की। इसकी उपलब्धता चुनिंदा रिटेल स्टोरों पर हैं।
अमेरिका में इसकी कीमत 399 और 499 डॉलर के बीच है, ‘वॉच नाइके प्लस’ स्पोर्ट के संस्करण में बड़ी स्क्रीन, पतली बॉडी, ईसीजी रिडर जैसे अन्य नए फीचर शामिल हैं।
मैकरयूमर की शुक्रवार की खबर के मुताबिक, ‘‘घडिय़ों के शुरुआती ऑर्डरों को पहले ही ग्राहकों तक पहुंचा दिया गया है। यह सीमित संख्या में स्टोरों पर उपलब्ध हैं।’’
एप्पल ‘वॉच नाइके प्लस’ स्पोर्टस 40 एमएम और 44 एमएम आकार में बैंड संस्करण के साथ चार विकल्पों में मौजूद है। इसमें सेल्यूलर और वाई-फाई प्लस जीपीएस मॉडल का विकल्प भी है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एप्पल ‘वॉच नाइके प्लस सीरीज 4’ भारतीय बाजार में कब आएगी।
(आईएएनएस)
[@ क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!]
[@ यहां रहते हैं जिंदा भूत, इनके छूने से हो जाती है इंसान की मौत!]
[@ यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल]