businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने भारत में आईफोन की कीमत बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple raises the price of iphone in india 279953नई दिल्ली। सरकार द्वारा पिछले हफ्ते मोबाइल हैंडसेट पर कस्टम शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने के बाद देश के स्मार्टफोन विक्रेताओं में सबसे पहले एप्पल ने अपने आईफोन के सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की है, जिसमें आईफोन एसई शामिल नहीं है, क्योंकि कंपनी इसे अपने बेंगलुरू स्थित संयंत्र में असेंबल करती है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक (मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम) तरुण पाठक ने आईएएनएस को बताया, ‘‘जैसा कि उम्मीद थी, एप्पल ने आईफोन की कीमतें बढ़ा दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर भारत में एप्पल समुदाय की प्रतिक्रिया क्या होगी।’’

पाठक ने आगे कहा, ‘‘इससे यह भी संकेत मिलता है कि एप्पल को भारत में अपने उत्पादों के निर्माण पर गंभीरता से विचार करना होगा।’’

राजधानी के एप्पल के अधिकृत विक्रेताओं ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि की है।

अब आईफोन एक्स (64 जीबी वेरिएंट) खरीदने के लिए 92,430 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि पहले यह 89,000 रुपये में उपलब्ध था।

वहीं, इसका 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत बढक़र 1,05,720 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1,02,000 रुपये में बिक रहा था।

आईफोन 8 की कीमत अब 66,120 रुपये (64 जीबी वेरिएंट) और 79,420 रुपये रुपये (256 जीबी वेरिएंट) है। वहीं, आईफोन 8 प्लस की कीमत अब 75,450 रुपये (64 जीबी वेरिएंट) और 88,750 रुपये (256 जीबी वेरिएंट) है।
(आईएएनएस)

[@ इस कुएं का भेद अनोखा, जो भी आया वो...!]


[@ फिल्मों में किस तरह से kissing sceneशूट किए जाते हैं,Video देख चौंक जाएंगे ]


[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट ]


Headlines