businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2020 में 2 करोड़ 'आईफोन एसई 2' मॉडल बेचेगी एप्पल

Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple may sell at least 20 mn iphone se 2 models in 2020 412644सैन फ्रांसिस्को। एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने खुलासा किया है कि साल की पहली छमाही में डिवाइस के लॉन्च के बाद आईफोन बनाने वाली कंपनी 2020 में आईफोन एसई 2 यूनिट के 2 करोड़ फोन बेचेगी।

एप्पल इनसाइडर की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, कू ने यह भी कहा कि सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो डिवाइस की प्रसिद्ध के चलते सेल 3 करोड़ तक भी जा सकती है।

खबरों के अनुसार, एसई 2 में प्रयोग में लाए जाने वाले मदरबोर्ड में 10 लियर वाले सब्सट्रेट जैसे पीसीबी (एसएलपी) का इस्तेमाल हो सकता है। यही प्रौद्योगिकी आईफोन 11 वर्जन में भी प्रयोग में लाई गई है।

भले ही एसएलपी उपकरणों के आईफोन 11 श्रृंखला में उपयोग किए जाने वाले की तुलना में कम महंगा घटक होगा लेकिन इससे कई आईफोन आपूर्तिकर्तरओ को लाभ होगा, जिसमें पेंडिग हॉलडिंग, शिंगशिंग और एटीएंडएस शामिल हैं।

कू को उम्मीद है कि डिवाइस का मॉडल आईफोन 8 के समान ही होगा।  (आईएएनएस)

[@ सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना पर ऐसा बोले उभरते स्टार पृथ्वी शॉ]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]