businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल की 10 साल में एआर कॉन्टैक्ट लेंस लॉन्च करने की योजना

Source : business.khaskhabar.com | Mar 08, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple may launch ar contact lenses in 10 years 471052सैन फ्रांसिस्को। विख्यात विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने दावा किया है कि एप्पल 2030 तक संवर्धित वास्तविकता संपर्क लेंस (एआर कॉन्टैक्ट लेंस) जारी करेगा। मैकरुमर्स के अनुसार, कुओ ने कहा कि लेंस विजिबल कंप्यूटिंग के युग से इनविजिबल कंप्यूटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स लाएगा।

उन्होंने कहा, "हम अनुमान लगा रहे हैं कि एप्पल के एमआर/एआर उत्पाद रोडमैप में तीन चरण शामिल हैं : 2022 तक हेलमेट टाइप, 2025 तक ग्लासेस टाइप और 2030-2040 तक कॉन्टैक्ट लेंस टाइप।"

विश्लेषक के अनुसार, इन एआर कॉन्टैक्ट लेंस में स्वतंत्र कंप्यूटिंग शक्ति और भंडारण की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, "यह संभव है कि वे डेटा प्राप्त करने के लिए मालिक के आईफोन से जुड़े होंगे।"

कुओ ने कहा कि इसके अलावा, एप्पल के पास अपने हेडसेट के कई प्रोटोटाइप हैं जिनका वजन 200-300 ग्राम है, लेकिन अंतिम वजन 100-200 ग्राम तक कम किया जा सकता है, अगर यह कुछ तकनीकी समस्याओं को हल कर सकता है।

यह उन्हें मौजूदा वीआर उपकरणों की तुलना में काफी हल्का बना देगा।

एप्पल कथित तौर पर अपने अघोषित वीआर हेडसेट के लिए सबसे उन्नत और शक्तिशाली चिप्स पर काम कर रहा है।

आईफोन निर्माता हेडसेट के वजन को कम करने के लिए एक फैब्रिक का उपयोग भी कर सकता है।
(आईएएनएस)

[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]