businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में एप्पल मैक, आईपैड की बिक्री में उछाल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 29, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple mac ipad shipments surge in india report 483060नई दिल्ली। देश में पहली बार ऑनलाइन स्टोर खोलने के करीब नौ महीने बाद टेक दिग्गज एप्पल भारत का पांचवां सबसे बड़ा पीसी ब्रांड बन गया है। रिसर्च फर्म कैनालिस के नए आंकड़ों के अनुसार, 2021 की पहली तिमाही में एप्पल मैक डेस्कटॉप और लैपटॉप और आईपैड टैबलेट की शिपमेंट 208,000 यूनिट तक पहुंच गई।

एप्पलइनसाईडर ने डिजीटाईम्स का हवाला देते हुए बताया कि फर्म ने शिपमेंट में बढ़ोतरी के लिए सितंबर 2020 में देश में एप्पल के ऑनलाइन स्टोर के उद्घाटन के लिए जिम्मेदार ठहराया।

विश्लेषण फर्म आईडीसी के अतिरिक्त डेटा से यह भी पता चला है कि भारत में एप्पल पीसी शिपमेंट क्यू1 2021 में लगभग 335 प्रतिशत बढ़ा है।

एप्पल, असूसटेक से पिछड़ गया, जो लगभग 2,000 इकाइयों द्वारा पांचवें सबसे बड़े पीसी विक्रेता के लिए क्यूपर्टिनो टेक दिग्गज के साथ जुड़ा है।

भारत में, एप्पल का टैबलेट और भी बेहतर प्रदर्शन करता दिख रहा है। हालांकि पहली तिमाही में भारतीय टैबलेट शिपमेंट में 34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन एप्पल बाजार के 29 फीसदी हिस्से के साथ दूसरे सबसे बड़े टैबलेट विक्रेता के रूप में स्थान पर रहा।

क्यू1 2021 में भारत में एप्पल टैबलेट शिपमेंट में साल-दर-साल 144 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे कंपनी दूसरे स्थान पर सैमसंग से आगे निकल गई।

जब व्यक्तिगत उपकरणों की बात आती है, तो एप्पल की 29 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का 17 प्रतिशत आईपैड 8 से आया, जबकि 9 प्रतिशत 2020 आईपैड एयर मॉडल से आया। (आईएएनएस)

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]