एप्पल 30 अक्टूबर को आईपैड्स, मैक्स लांच कर सकती है
Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल अपना नया आईपैड्स और मैक कंप्यूटर लाइन अप 30 अक्टूबर को एक समारोह में ब्रुकलिन में लांच कर सकती है। सीएनईटी की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया कि एप्पल ने इस बारे में मीडिया को दो तरह के निमंत्रण भेजे हैं। एक रंगीन है जिस पर लोगों, इमारतों और अन्य चीजों की तस्वीरें हैं, जो संभवत: नया एप्पल पेंसिल या कोई आर्टिस्टिक फीचर हो सकता है।
वहीं, दूसरा निमंत्रण श्याम-श्वेत रंगों में है, और उस पर पानी की बूंदे हैं, जिसका मतलब यह है कि यह नया आईपैड्स हो सकता है, जो कि जल प्रतिरोधी होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, नए आईपैड प्रो में ज्यादा बड़ा डिस्प्ले होगा, लेकिन इसमें ‘टच आईडी’ फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं होगा और उसकी जगह एप्पल का ‘फेस आईडी’ फेसियल रिकॉगनिशन फीचर होगा।
एप्पल के टैब में यूएसबी-सी कनेक्टिविटी भी हो सकती है, साथ ही अपडेटेड पेंसिंल स्टाइल्स होगी।
एप्पल ने सितंबर में अपना नया ‘आईफोन एक्सएस’, ‘एक्सएस मैक्स’ और ‘एक्स आर’ फोन्स लांच किए थे। इसके अलावा एप्पल ने स्लिम डिजाइन के साथ नया वॉच भी लांच किया था।
(आईएएनएस)
[@ राशिनुसार : महादेव का ऐसा अभिषेक देगा व्यापार और नौकरी में चमत्कार ]
[@ भारतीय वैज्ञानिक का दावा, यहां रहते हैं एलियंस]
[@ ऐसे रुद्राक्ष धारण करने से बदल जाएगी आपकी तकदीर ]