businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टैबलेट बाजार में 8.6 फीसदी की गिरावट, एप्पल सबसे आगे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple leads as global tablet market decline 86 percent in q3 idc 349810न्यूयार्क। वैश्विक टैबलेट बाजार में एप्पल लगातार शीर्ष पर बनी हुई है, लेकिन वैश्विक टैबलेट बाजार की बिक्री में साल 2018 की तीसरी तिमाही में 8.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और कुल 3.64 करोड़ टैबलेट की बिक्री हुई। इंटरनेशनल डेटा कार्पोरेशन (आईडीसी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

आईडीसी की शुक्रवार को जारी वल्र्डवाइड क्वार्टरली टैबलेट ट्रेकर रिपोर्ट में कहा गया कि साल की तीसरी तिमाही में टैबलेट बाजार में सैमसंग दूसरे स्थान पर रहा तथा अमेजन डॉट कॉम तीसरे स्थान पर रहा।

समीक्षाधीन तिमाही में 3.16 करोड़ स्टेल टैबलेट की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 7.9 फीसदी कम है।

वहीं, समीक्षाधीन तिमाही में 48 लाख डिटेचेबल टैबलेट की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 13.1 फीसदी कम है।

आईडीसी की टेबलेट टीम के शोध विश्लेषक लौरेन गुनेवेयर ने कहा, ‘‘2018 में डिटेचेबल टैबलेट के बाजार में मंदी छाई रही, जो कि चिंताजनक प्रवृत्ति है और साल 2016 के अंत से ही देखी जा रही है।’’

एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 26.6 फीसदी रही, जोकि उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी से दोगुनी है।
(आईएएनएस)

[@ तो इसलिए लडकियों को पसंद आते हैं लंबे पुरुष! ]


[@ तस्वीरें ऎसी जिन्हें देख आखों पर नही कर पाएंगे विश्वास]


[@ अगर आप पर है किसी उतारे या टोटके का असर, करें ये खास उपाय ]