businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने बंद किया बीट्स पिल प्लस ब्लूटूथ स्पीकर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple discontinues beats pill plus bluetooth speaker 502406सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने कथित तौर पर बीट्स पिल प्लस ब्लूटूथ स्पीकर को बंद कर दिया है, क्योंकि उत्पाद अब एप्पल स्टोर और बीट्स वेबसाइटों पर सूचीबद्ध या खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। 9टु5मैक के अनुसार, स्पीकर अभी भी चुनिंदा थर्ड-पार्टी रिटेलर्स के पास उपलब्ध है।

स्पीकर वास्तव में बीट्स ब्रांड के तहत एप्पल से आने वाला पहला बिल्कुल नया प्रोडक्ट था। एप्पल ने बीट्स पिल प्लस स्पीकर को रिलीज होने के बाद अपडेट नहीं किया, लेकिन कंपनी ने वर्षों में इसे नए रंग विकल्पों के साथ अपडेट किया।

बीट्स लाइन अब हेडफोन पर केंद्रित है और अब बीट्स-ब्रांडेड स्पीकर विकल्प नहीं है।

बता दें कि एप्पल ने हाल ही में लूनर न्यू ईयर मनाने के लिए अपने बीट्स स्टूडियो बड्स वायरलेस इयरफोन का एक नया लिमिटेड एडिशन पेश किया था, जो चीन जैसे एशियाई देशों द्वारा अपनाए गए चंद्र कैलेंडर का हिस्सा है।

विशेष एडिशन स्टूडियो बड्स में लाल और सुनहरे रंग का डिजाइन है।

बीट्स स्टूडियो बड्स में एप्पल के एयरपॉड्स प्रो के समान एक इन-ईयर, सही मायने में वायरलेस डिजाइन है। यह एक्टिव नॉइज कैंसिलिंग, रिप्लेसेबल टिप्स के साथ आता है। बड्स में 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ है। इनमें आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइस के साथ फास्ट पेयरिंग के लिए क्लास 1 ब्लूटूथ की सुविधा है।

इससे पहले, एप्पल ने जापान में एक लिमिटेड एडिशन एयरटैग की भी घोषणा की थी, जिसमें टाइगर इमोजी भी शामिल है, वह भी 'ईयर ऑफ द टाइगर' के उपलक्ष्य में था। (आईएएनएस)

[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]