एप्पल ने भारत में आईपैड प्रो, मैकबुक एयर की कीमतों की पुष्टि की
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2018 | 

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने बुधवार को भारत में हाल ही में लॉन्च किए आईपैड प्रो, मैकबुक एयर और मैक मिनी की कीमत की पुष्टि की।
11 इंची आईपैड प्रो की कीमत 71,900 रुपये से शुरू है। यह वाई-फाई मॉडल है जबकि वाई-फाई प्लस सेलुलर मॉडल की कीमत 85,900 रुपये से शुरू है।
12.9 इंची आईपैड प्रो (वाई-फाई मॉडल) की कीमत 89,900 रुपये से शुरू है जबकि वाई-फाई प्लस सेलुलर मॉडल की कीमत 103,900 रुपये से शुरू है।
आईपैड प्रो के लिए दूसरी पीढ़ी की एप्पल पेंसिल 10,900 रुपये में उपलब्ध होगी।
आईपैड प्रो मॉडल भारत में 2018 के अंत से बिकना शुरू हो जाएंगे।
गौरतलब है कि एप्पल ने मंगलवार को ऑलस्क्रीन डिजाइन में आईपैड प्रो पेश किया था।
(आईएएनएस)
[@ ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश]
[@ इन पौराणिक कहानियों के कारण मनाया जाता है रक्षाबंधन का पर्व]
[@ कबाड में मिले सिक्के ने बदल दी किस्मत, बना दिया करोडपति]