businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने सबसे ज्यादा बिकने वाले आईफोन 13 के भारत में निर्माण की पुष्टि की

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple confirms manufacturing top selling iphone 13 in india 511306नई दिल्ली। वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने के भारत के सपने को पूरा करने के लिए, एप्पल ने सोमवार को पुष्टि की कि उसने भारत में अपने सबसे अधिक बिकने वाले आईफोन 13 स्मार्टफोन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। एप्पल ने सबसे पहले 2017 में आईफोन एसई के साथ भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया था।

एप्पल ने आईएएनएस के साथ साझा किए गए एक बयान में कहा, "इसके सुंदर डिजाइन, शानदार फोटो और वीडियो के लिए उन्नत कैमरा सिस्टम और ए15 बायोनिक चिप के अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ हम आईफोन 13 को बनाना शुरू करने के लिए उत्साहित हैं> यह हमारे स्थानीय ग्राहकों के लिए है।"

टेक दिग्गज देश में अपने कुछ सबसे उन्नत आईफोन्स बनाती है, जिनमें आईफोन 11, आईफोन 12 और अब आईफोन 13 शामिल हैं, फॉक्सकॉन सुविधा में जबकि आईफोन एसई और आईफोन 12 देश में विस्ट्रन फैक्ट्री में असैम्बल किए जा रहे हैं।

उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार, नए एप्पल आईफोन 13 सीरीज को उपभोक्ताओं की मजबूत मांग और प्रीमियम स्मार्टफोन में अपग्रेड करने के लिए खर्च करने से फायदा हुआ है।

इस साल की पहली तिमाही में, साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) का अनुमान है कि एप्पल आईफोन शिपमेंट संभावित रूप से बढ़ रहा है। एक 20 प्रतिशत से अधिक (ऑन-ईयर), जिसमें आईफोन 13 सीरीज कुल आईफोन शिपमेंट में लगभग 17 प्रतिशत का योगदान करती है।

सीएमआर, हेड-इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप (आईआईजी) प्रभु राम ने आईएएनएस को बताया, "एप्पल आईफोन शिपमेंट संभावित रूप से कैलेंडर वर्ष 2022 में 70 लाख का आंकड़ा छू लेगा, जो ऐतिहासिक 5.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी में तब्दील हो जाएगा।"

आईफोन 13 भारत में ग्राहकों के लिए अमेरिका के साथ-साथ अन्य बाजारों में उपलब्ध था, जो देश के लिए पहली बार था।

डिवाइस में उन्नत 5जी टेक्नोलॉजी है, ए15 बायोनिक के साथ सुपर-फास्ट प्रदर्शन और पावर एफिशियेंसी, लंबी बैटरी लाइफ, और सिरेमिक शील्ड फ्रंट कवर और अविश्वसनीय स्थायित्व के साथ एक सुंदर फ्लैट-एज डिजाइन, किसी भी स्मार्टफोन ग्लास की तुलना में कठिन है।

एप्पल ने भारत में अपनी यात्रा 20 साल पहले शुरू की थी।

टेक दिग्गज ने सितंबर 2020 में अपना भारत ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था और जल्द ही देश में अपना खुद का रिटेल स्टोर खोलेगा।

--आईएएनएस

[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]