businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पहली बार घटी आईफोन की बिक्री, 15% काट ली गई टिम कुक की सैलरी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple ceo tim cooks pay slumps along with iphone sales 153330सैन फ्रैंसिस्को। आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की बिक्री घट गई है। बिक्री घटने का खामियाजा कंपनी के सीईओ टिम कुक को भी उठाना पडा। आईफोन की बिक्री घटने के कारण सीईओ टिम कुक की सैलरी 15 फीसदी काट ली गई। गौरतलब है कि टिक कुक का पिछले साल 103 लाख डॉलर यानी करीब 70 करोड का पैकेज था।

15 फीसदी सैलरी कटने के बाद टिम कुक को 60 करोड रुपए मिले। कंपनी की सेल घटने के कारण टिक कुक के साथ कुछ टॉप एग्जिक्युटिव्स की सैलरी भी काटी गई है। सैलरी काटने का मुख्य कारण कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में गिरावट को बताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलिफोर्निया में एप्पल का रेवेन्यू 8 प्रतिशत गिरकर 216 बिलियन डॉलर रह गया जबकि उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16 प्रतिशत गिरकर 60 बिलियन डॉलर रह गया। इस गिरावट का मुख्य कारण आईफोन की बिक्री में कमी होना बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि आईफोन का निर्माण वर्ष 2007 में शुरू हुआ था और पहली बार इसकी बिक्री घटी है। वहीं वर्ष 2001 के बाद से पहली बार एप्पल का सालाना राजस्व भी घट गया।
गौरतलब है कि दुनिया के ज्यादातर स्मार्टफोन एड्रॉयड पर आधारित हैं लेकिन आईफोन एंड्रॉयड पर आधारित नहीं है, इसके बावजूद आईफोन काफी महंगा पॉप्युलर स्टेटस सिंबल बना रहा।

[@ इस क्रिकेटर के पास नहीं बचा संन्यास के अलावा चारा]


[@ तिल से जानें लडकियों का स्वभाव]


[@ 2017:नव ग्रह बदल रहे है अपना स्थान, जानें किस राशि पर क्या होगा असर]