businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने हैदराबाद में नया कार्यालय खोलने की घोषणा की

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple ceo opens map development centre in hyderabad 37910हैदराबाद। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने गुरुवार को हैदराबाद में अपने नए कार्यालय को शुरू करने की घोषणा की। इस कार्यालय में मुख्यत: एप्पल के उत्पादों -आईफोन, आईपैड, मैक और एप्पल वाच के लिए मैप विकास पर काम होगा। इसमें 4,000 लोगों को रोजगार मिल सकता है। भारत दौरे पर आए एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा, एप्पल दुनिया में सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और सेवा पेश करना चाहता है। हम हैदराबाद में इस नए कार्यालय को खोलने को लेकर बेहद प्रसन्न हैं। यह कार्यालय मुख्यत: मैप विकास पर काम करेगा।

एप्पल का यह नया परिसर यहां वेवरॉक परिसर में स्थित है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा, हमें खुशी है कि एप्पल ने अपने मैप्स विकास कार्यालय के लिए हैदराबाद को अपना केंद्र बनाया।

मुख्यमंत्री ने कहा, इससे यहां हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और यह हमारे सक्रिय रुख, गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना और उत्कृष्ट प्रतिभा क्षेत्र का प्रमाण है।

आरएमएसआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुप जिंदल ने कहा, एप्पल दुनिया की एक सर्वाधिक नवाचारपूर्ण कंपनी है और हमें खुशी है कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण परियोजना में साझेदारी के लिए हमें चुना है।
(IANS)