businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विश्लेषकों की चेतावनी, बाजार रैली लंबे समय तक जारी नहीं रह सकती

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 analysts warn market rally cannot continue for long 607598नई दिल्ली। अब बाजार में चिंता का विषय मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट में हाई वैलुएशन है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 371 अंक ऊपर 71,236.38 पर है। टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है।

खुदरा उत्साह और मिड और स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में निरंतर प्रवाह इस रैली को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाजार में यह व्यापक तेजी लंबे समय तक जारी नहीं रह सकती।

सुरक्षा जितनी ही रिटर्न महत्वपूर्ण है। निस्संदेह सुरक्षा अब लार्ज-कैप में है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर लार्ज-कैप का प्रदर्शन मिड और स्मॉल-कैप से बेहतर रहने की संभावना है।

बाजार का संकेत यह है कि बुधवार का करेक्शन एक दिन की घटना थी, न कि कोई बड़ा उलटफेर। यह गिरावट पर खरीदारी की रणनीति की सफलता की पुष्टि करता है, जो मौजूदा रैली में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डॉलर इंडेक्स 102 से नीचे और यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 3.9 फीसदी के आसपास रहने से वैश्विक संकेत अनुकूल बने हुए हैं।

--आईएएनएस

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]