businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिकी असर: सेंसेक्स में 604 अंकों की बडी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 american effect: sensex sinks down by 604 pointsमुंबई। जनवरी महीने के लिए अमेरिकी नॉन-फार्म पेरोल (गैर कृषि रोजगार) आंकडे में तेजी के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। शाम को सेंसेक्स 604.17 अंकों की गिरावट के साथ 28,844.78 पर और निफ्टी 181.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,756.75 पर बंद हुआ।

सोमवार को दोपहर के कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 1.82 फीसदी या 535 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान बैंकिंग, पूंजीगत वस्तु और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में विशेष गिरावट रही। निफ्टी भी इस दौरान 1.76 फीसदी या 157.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,780.65 पर कारोबार करते देखा गया। सेंसेक्स दोपहर करीब 2.40 बजे 486.14 अंकों की गिरावट के साथ 28,962.81 पर कारोबार करते देखा गया। इस दौरान इसने 29,321.06 का ऊपरी और 28,843.48 का निचला स्तर छुआ। बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में गिरावट देखी गई। बैंकिंग (2.34 फीसदी), बिजली (2.29 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.98 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.91 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.75 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट देखी गई। एक मात्र सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.56 फीसदी) में तेजी देखी गई।

विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी नॉन-फार्म पेरोल में 2,95,000 नौकरियों की वृद्धि रही है। बेरोजगारी दर घटकर 5.5 फीसदी रह गई है, जो जनवरी 2014 में 5.7 फीसदी थी। बाजार की चिंता यह है कि नॉन-फार्म पेरोल में वृद्धि से महंगाई बढ़ेगी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व उम्मीद से पहले ब्याज दर बढा देगा, जिसके कारण विदेशी निवेशक भारत जैसे उभरते बाजारों से किनारा कर लेंगे। शाम को सेंसेक्स 604.17 अंकों की गिरावट के साथ 28,844.78 पर और निफ्टी 181.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,756.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,321.06 के ऊपरी और 28,799.76 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 181.00 अंकों या 2.03 फीसदी गिरावट के साथ 8,756.75 पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,891.30 के ऊपरी और 8,740.45 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 143.84 अंकों की गिरावट के साथ 10,901.24 पर और स्मॉलकैप 104.91 अंकों की गिरावट के साथ 11,351.94 पर बंद हुआ।बीएसई के 12 में से मात्र एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.30 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के गिरावट दर्ज करने वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (3.01 फीसदी), बिजली (2.93 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.74 फीसदी), रियल्टी (2.58 फीसदी) और धातु (2.40 फीसदी)।