businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लागत घटाने के लिए 8 गो स्टोर बंद करेगी अमेजॉन

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazon to close 8 go stores to cut costs 546742सैन फ्रांसिस्को। लागत में कटौती के प्रयास के तहत अमेजॉन ने अमेरिका में अपने आठ गो कंवीनियंस स्टोर बंद करने की योजना बनाई है। सीएनबीसी के अनुसार, टेक दिग्गज 1 अप्रैल को न्यूयॉर्क शहर में दो गो स्टोर, सिएटल में दो लोकेशन और सैन फ्रांसिस्को में चार स्टोर बंद कर देगी।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वह प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी में अन्य भूमिकाओं को सुरक्षित करने में मदद करने के लिए काम करेगी।

अमेजॉन के प्रवक्ता जेसिका मार्टिन ने कहा, किसी भी फिजिकल रिटेलर की तरह, हम समय-समय पर हमारे स्टोर के पोर्टफोलियो का आकलन करते हैं और फिर निर्णय लेते हैं।

इस मामले में, हमने सिएटल, न्यूयॉर्क शहर और सैन फ्रांसिस्को में कुछ अमेजॉन गो स्टोर बंद करने का फैसला किया है। हम अमेजॉन गो फॉर्मेट के लिए प्रतिबद्ध हैं, पूरे अमेरिका में 20 से अधिक अमेजॉन गो स्टोर संचालित करते हैं, और जैसे-जैसे हम अपने अमेजॉन गो स्टोर विकसित करते जा रहे हैं, वैसे-वैसे हम सीखते रहेंगे कि कौन से स्थान और सुविधाएं ग्राहकों के साथ सबसे अधिक मेल खाती हैं।

इसके अलावा, अमेजॉन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि कंपनी फ्रेश ग्रॉसरी चेन के विस्तार को अस्थायी रूप से रोक रही है, जब तक कि वह एक ऐसा फॉर्मेट नहीं खोज लेती जो ग्राहकों के साथ तालमेल खाए।

2018 में, सिएटल में कंपनी के मुख्यालय में पहला अमेजॉन गो स्टोर जनता के लिए खोला गया था।(आईएएनएस)

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]