businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन फायर टीवी स्टिक 4के मैक्स अब भारत में 6,499 रुपये में उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 amazon fire tv stick 4k max launched 492927नई दिल्ली। अमेजन ने गुरुवार को घोषणा की है कि उसका हाल ही में लॉन्च किया गया फायर टीवी स्टिक 4के जिसे फायर टीवी स्टिक 4के मैक्स कहा जाता है, अमेजनडॉटइन और अमेजन कियोस्क पर चुनिंदा मॉल में 6,499 रुपये में उपलब्ध है। फायर टीवी स्टिक 4के मैक्स सिनेमाई अनुभव के लिए 4के यूएचडी, एचडीआर और एचडीआर10प्लस स्ट्रीमिंग, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है। इसमें लेटेस्ट एलेक्सा वॉयस रिमोट की सुविधा है जो आसानी से उनकी वांछित सामग्री की खोज कर सकता है और प्लेबैक को नियंत्रित कर स्मार्ट घरेलू उपकरणों का प्रबंधन कर सकता है।

यह 750मेगाहार्ट्ज आईएमजी जीई8300 के साथ एक नया क्वाड-कोर 1.8 गीगाहाट्र्ज मीडियाटेक एमटी8696 प्रोसेसर के साथ आता है जो पूर्ववर्ती की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक शक्तिशाली है। इसमें 2जीबी रैम, 8जीबी स्टोरेज है और यह एमटी7921एलएस चिप की बदौलत वाई-फाई 6 सपोर्ट वाला पहला अमेजन फायर स्टिक है।

रिमोट में आपके क्षेत्र के आधार पर नेटफ्लिक्स, डिजनी प्लस, हुलु जैसे लोकप्रिय ऐप्स के लिए अतिरिक्त शॉर्टकट बटन हैं।

फायर टीवी स्टिक 4के मैक्स फायर टीवी क्यूब के लाइव व्यू पिक्च र-इन-पिक्च र फीचर को भी सपोर्ट करता है।

कोई भी वायरलेस रूप से ईको स्टूडियो या ईको (फॉर्थ जनरेशन) स्मार्ट स्पीकर की एक जोड़ी को फायर टीवी स्टिक 4के मैक्स से भी कनेक्ट कर सकता है (ठीक फायर टीवी ओमनी और 4-सीरीज की तरह)। (आईएएनएस)

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]