123 रुपए के रिचार्स में रात 12 से 6 बजे तक का ले मजा
Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2016 | 

नई दिल्ली। टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरसेल के यूजर्स के अच्छी खबर है।
एयरसेल ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक
कॉम्बो ऑफर जारी किया है। जिसके तहत यूजर्स अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट का
मजा ले सकते हैं।
इस कॉम्बो ऑफर के तहत 123 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स
रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक एयरसेल टू एयरसेल अनलिमिटेड कॉल्स और
इंटरनेट डाटा यूज समेत वीडियो देख सकते हैं। इसके साथ ही एयरसेल यूजर्स
चैटिंग से लेकर नेट सर्फिंग तक कर सकते हैं। वहीं, प्राप्त खबरों की मानें
तो 500 एमबी इंटरनेट डाटा यूज करने के बाद नेट स्पीड थोड़ी धीमी हो सकती
है। ये ऑफर 14 दिन के लिए वैलिड है। यही नहीं, एयरसेल के नियमानुसार कुछ
वेबसाइट्स से ग्राहक अनलिमिटेड वीडियो और गाने भी रातभर डाउनलोड कर सकते
हैं।
तो है न ये एक बेहतरीन ऑफर, तो देर किस बात की है, जल्दी कीजिए और
कॉम्बो ऑफर को रिचार्ज करावाइए। जिससे आप रातभर अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट
का मजा ले सकें।