businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमारा राजा बैटरीज का नया दोपहिया बैटरी संयंत्र शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amara raja battery launches new two wheeler battery plant 280121चित्तूर। प्रमुख बैटरी कंपनी अमारा राजा बैटरीज ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित अमारा राजा ग्रोथ कॉरिडोर में अपने नए दोपहिया बैटरी संयंत्र की शुरुआत की है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस संयंत्र की प्राथमिक क्षमता 50 लाख यूनिट्स की होगी, जो 700 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 1.7 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच जाएगी। संयंत्र में कुल 2.9 करोड़ दोपहिया बैटरियां बनाने की क्षमता होगी। संयंत्र अपनी कुल क्षमता में 1,300 लोगों को रोजगार देगा।

कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे आधुनिक संयंत्र है, जिसमें दोपहिया बैटरियों के निर्माण के लिए अडवान्स्ड पंच्ड ग्रिड मेकिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह टेक्नॉलजी अधिकतम उत्पादकता को सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण अनुकूल विश्वस्तरीय प्रदर्शन सुनिश्चित करती है।

जॉनसन्स कन्ट्रोल्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉर्ज आर. ओलिवर ने कहा, ‘‘जॉनसन्स कन्ट्रोल्स और अमारा राजा 1997 में एक दूसरे के साथ जुड़े, हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की बैटरियां उपलब्ध कराना था। बाजार की जरूरतों को समझते हुए हमने लगातार इनवोवेशन्स के साथ उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट उत्पाद उपलब्ध कराए हैं। यह आधुनिक संयंत्र दोनों कंपनियों के बीच एक और ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत है।’’

उद्घाटन समारोह के दौरान अमारा राजा ग्रुप के अध्यक्ष रामचन्द्र एन गाला ने कहा, ‘‘यह पहल विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा के अनुसार हमारी क्षमता बढ़ाने में कारगर होगी। इस संयंत्र की आधुनिक हाई-स्पीड असेम्बली लाइन दक्षता बढ़ाकर उत्पादकता में बढ़ोतरी लाएगी तथा डिलीवरी टाइम को कम करेगी। जॉनसन्स कन्ट्रोल्स ने हमेशा से हमें अत्याधुनिक तकनीकों और आधुनिक उत्पादों के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान किया है।’’(आईएएनएस)

[@ 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक]


[@ तिल से जानें लडकियों का स्वभाव]


[@ पार्टनर को करना है वश में, तो अपनाएं ये टोटके]