businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इलाहाबाद बैंक तरजीही शेयरों से जुटाएगा 690 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 allahabad bank to raise rs690 crore through preferential shares 34071कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने बुधवार को कहा कि उसे शेयरधारकों ने सरकार को तरजीही शेयर आवंटित कर 690 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति दे दी है। यह जानकारी एक बयान से मिली।

बयान के मुताबिक, कोलकाता मुख्यालय वाला बैंक सरकार को 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 10,92,29,064 शेयर आवंटित करेगा। ये शेयर 63.17 रुपये मूल्य पर 53.17 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम के साथ आवंटित किए जाएंगे।

बैंक की यहां बुधवार को एक विशेष आम बैठक हुई थी।

बैंक ने कहा कि अभी सरकार की हिस्सेदारी 61.38 फीसदी है, जो नए शेयर आवंटित करने के बाद बढक़र 67.21 फीसदी हो जाएगी।

गत वर्ष दिसंबर में बैंक ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर द्वितीय श्रेणी वाले बांड जारी कर 1,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

दिसंबर 2015 के अंत में बैसल-2 मानक के मुताबिक बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 10.44 फीसदी था।

31 दिसंबर, 2015 को समाप्त तिमाही में बैंक को 486.14 करोड़ रुपये घाटा हुआ था, जबकि एक साल पहले समान अवधि में उसे 164.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।(IANS)