businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अलीबाबा ने मेलबर्न में मुख्यालय खोले

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 alibaba set up headquarters in melbourne 167852कैनबरा । अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने शनिवार को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड (एएनजेड) मुख्यालय की शुरुआत की। अलीबाबा समूह के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा ने 350 व्यवसायिक हस्तियों और सरकारी अधिकारियों के बीच एक समारोह में कहा, ‘‘अलीबाबा समूह एक स्थानीय कार्यालय और विशेषज्ञ दल के साथ आस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड के कारोबार को अपने विश्व प्रसिद्ध उत्पादों को दुनियाभर के अरबों ग्राहकों के साथ साझा करने में मदद करेगा। अलीबाबा समूह कहीं भी व्यापार करने को आसान बनाने के लिए यहां आया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चीनी कंपनी टी-मॉल और टी-मॉल ग्लोबल पर 1,300 से अधिक आस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड के 400 से अधिक ब्रांड हैं, जिनमें से कई ब्रांड इन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहली बार चीन के बाजार में पहुंचे हैं।’’(आईएएनएस/सिन्हुआ)

[@ फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं]


[@ दुनिया को कयामत के नजदीक लाए ट्रंप]


[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]