कैनबरा । अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने शनिवार को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड (एएनजेड) मुख्यालय की शुरुआत की। अलीबाबा समूह के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा ने 350 व्यवसायिक हस्तियों और सरकारी अधिकारियों के बीच एक समारोह में कहा, ‘‘अलीबाबा समूह एक स्थानीय कार्यालय और विशेषज्ञ दल के साथ आस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड के कारोबार को अपने विश्व प्रसिद्ध उत्पादों को दुनियाभर के अरबों ग्राहकों के साथ साझा करने में मदद करेगा। अलीबाबा समूह कहीं भी व्यापार करने को आसान बनाने के लिए यहां आया है।’’[@ फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं]
[@ दुनिया को कयामत के नजदीक लाए ट्रंप]
[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]