गणतंत्र दिवस पर अक्षय ने लॉन्च किया फौजी मोबाइल गेम
Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2021 | 

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस
के अवसर पर सोशल मीडिया पर मोबाइल एक्शन गेम फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स
(फौजी) के लॉन्च की घोषणा की। अक्षय ने एक एनिमेटेड ट्रेलर के साथ गेम का
अनावरण किया। उन्होंने लिखा, "फौजी : फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स। दुश्मन
का सामना करें, देश के लिए लड़ें, तिरंगे की रक्षा करें। भारत का सबसे
प्रत्याशित एक्शन गेम, फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स : फौजी, आपको
फ्रंटलाइन पर लेकर जाएगा। अपने मिशन की शुरुआत आज ही करें।"
इस गेम को बैंगलुरू के स्टूडियो एनकोर गेम्स ने विकसित किया है, जिसमें खुद अक्षय का भी कॉन्सेप्ट शामिल है।
गेम
को आखिरकार गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है, हालांकि इस बारे
में अभी भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि आईओएस यूजर्स भी इसे डाउनलोड कर
पाएंगे या नहीं। फिलहाल यह गेम सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के खेलने के लिए ही
उपलब्ध है। (आईएएनएस)
[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]
[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]
[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा
]