अजित जैन होंगे वारेन बफे के उत्तराधिकारी!
Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2015 | 

न्यूयॉर्क। वारेन बफे की अगुवाई वाली बर्कशायर हैथवे ने इस अरबपति निवेशक के उत्तराधिकारी के लिए एक बडा संकेत दिया है। कंपनी ने कहा है कि भारत में जन्मे अजित जैन तथा ग्रेग एबल दुनिया के सबसे अधिक अच्छा प्रदर्शन करने वालों में हैं और वे 80 बरस के बफे से भी बेहतर कारोबारी कार्यकारी हैं। शेयरधारकों को बहुप्रतीक्षित वार्षिक पत्र में बफे ने बर्कशायर रिइंश्योरेंस ग्रुप का प्रबंधन करने वाले जैन की सराहना की है जिनकी अगुवाई में कंपनी का कारोबार काफी बेहतर तरीके से आगे बढा है। हालांकि बफे ने अपने उत्तराधिकारी के लिए किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन कंपनी के वाइस चेयरमैन चार्ल्स मुंगर ने जैन व बर्कशायर के ऊर्जा कारोबार की अगुवाई करने वाले एबल का नाम लिया है। उन्होंने इन्हें बफे का संभावित उत्तराधिकारी बताया है।