एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों केलिए डबल डेटा पैक
Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2016 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने बुधवार को उपभोक्ताओं के लिए डबल डेटा उपलब्ध कराने वाले नए प्रीपेड डेटा पैक लॉन्च करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि नए डेटा पैक ग्राहकों के लिए किफायती साबित होंगे और साथ ही रात में उन्हें अतिरिक्त डेटा सुविधा का लाभ देंगे और डेटा लिमिट को भी दोगुना करेंगे। नए पैक के चलते ग्राहकों को मौजूदा डेटा पैक की तुलना में रीचार्ज पर 30 प्रतिशत तक बचत की सुविधा मिलेगी।
इसमें कहा गया कि फिलहाल 259 रुपये में उपलब्ध प्रीपेड डेटा पैक में 1 जीबी का 3जी/4जी डेटा 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। वहीं, 296 रुपये के डबल डेटा पैक के साथ 2जीबी डेटा यानी 1जीबी 3जी/4जी डेटा के अलावा रात में 1 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस तरह, ग्राहकों की डेटा लिमिट बढक़र 2जीबी हो जाती है और उन्हें अपने मौजूदा पैक की तुलना में 30 फीसदी तक बचत का लाभ मिलता है।
भारती एयरटेल के विपणन संचालन निदेशक (भारत और दक्षिण एशिया) अजय पुरी ने कहा, ‘‘स्मार्टफोन के बढ़ते प्रयोग और चौबीसों घंटे ऑनलाइन रहने की ग्राहकों की जरूरतों के मद्देनजर हमने डबल डेटा पैक लांच किया है। ग्राहक अब अपनी डेटा लिमिट को पार करने की चिंता किए बगैर नेट सर्फिंग कर सकते हैं।’’ (IANS)