एयरटेल ने पंजाब के सभी 149 शहरों में प्लैटिनम 3जी लांच की
Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2016 | 

चण्डीगढ़। दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि उसकी प्लैटिनम 3जी सेवा पूरे पंजाब के सभी 149 सेंसस शहरों में लांच कर दी गई है। एयरटेल के अपर नॉर्थ हब मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु सूद ने यहां संवाददाताओं से कहा, "एयरटैल प्लैटिनम 3जी अधिक तेज डाटा रफ्तार, बेहतर इंडोर डाटा कवरेज और अधिक स्पष्ट आवाज के जरिए ग्राहकों को बेहतर मोबाइल अनुभव देता है।"
उन्होंने कहा, "एयरटेल प्लैटिनम 3जी पूरे पंजाब सर्किल के सभी 149 सेंसस शहरों में उपलब्ध है। एयरटेल 4जी और प्लैटिनम 3जी के सम्मिश्रण के साथ कंपनी का राज्य में सर्वाधिक व्यापक उच्च रफ्तार इंटरनेट नेटवर्क स्थापित हो गया है, जो ग्राहकों को अतुलनीय मोबाइल ब्रॉडबैंड कवरेज देता है।"
कंपनी की 4जी सेवा अभी राज्य के 50 से अधिक शहरों में उपलब्ध है।(आईएएनएस)