एयरटेल:345/-में हर नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉल
Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2016 | 

जियो को टक्कर देने के लिए और अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल ने फ्री कॉलिंग पैक्स की घोषणा कर दी है। दरअसल जियो से मुकाबला करने के लिए एयरटेल ने ग्राहकों को 145 और 345 रुपये कीमत वाले पैक ऑफर किये हैं। कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से इन दोनों ऑफर्स को बाजार में उतारा है।
बीएसएनएल और जियो के ऑफर्स को ध्यान में रखते हुए इन पैक्स की पेशकश की गई है। बीएसएनएल भी बहुत जल्द सिर्फ 149 रुपये में मुफ्त लोकल और नेशनल कॉलिंग वाले पैक्स का ऐलान करने वाला है।
एयरटेल के 145 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को 300 एमबी फ्री डेटा के साथ एयरटेल से एयरटेल 28 दिनों की फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। वहीं 345 रुपये वाले प्लान में 1GB 4G डेटा और किसी भी नेटवर्क पर पूरे देश में फ्री बात करने का ऑफर मिलेगा।
रिलायंस जियो के आकर्षक ऑफर के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कमर कस रही हैं।