एयरटेल ने 6 सर्किलों में वीडियोकॉन के स्पेक्ट्रम खरीदे
Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2016 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और वीडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशंस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने 4,428 करोड़ रुपये मूल्य के साथ छह सर्किलों में स्पेक्ट्रम खरीद सौदा पूर्ण कर लिया है।
दोनों कंपनियों ने यहां अपने संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने 17 मार्च को निर्णायक समझौता किया था। एयरटेल ने छह सर्किलों में वीडियोकॉन को आवंटित किए गए 1800 मेगाहट्र्ज बैंड के दो गुना पांच मेगाहट्र्ज के उपयोग का अधिकार कुल 4,428 करोड़ रुपये में खरीदने का प्रस्ताव पेश किया था। ये छह सर्किल हैं -बिहार, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्व) और उत्तर प्रदेश (पश्चिम)।
बयान के मुताबिक, ‘‘दोनों पक्ष खुशी के साथ यह बताना चाहते हैं कि प्रस्तावित सौदा सभी जरूरी मंजूरियों और सभी शर्तों के पूर्ण होने के बाद 24 मई, 2016 को पूरा हो गया है।’’(IANS)