businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरसेल ने राष्ट्रीय रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग कॉल की घोषणा की

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 aircel announces free incoming calls on national roaming 198281नई दिल्ली । एयरसेल ने बुधवार को राष्ट्रीय रोमिंग के दौरान मुफ्त इनकमिंग कॉल की घोषणा की। कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर बताया, ‘‘एयरसेल के ग्राहक अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देश भर में एयरसेल के नेटवर्क पर मुफ्त इनकमिंग कॉल का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए उन्हें पहले स्टार एक दो एक स्टार नौ शून्य नौ हैश डॉयल करना होगा।’’

एयरसेल के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने बताया, ‘‘हम अपने सभी ग्राहकों के लिए देश भर में रोमिंग के दौरान मुफ्त इनकमिंग कॉल की घोषणा करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। इससे उन्हें अबाधित रूप से लगातार जुड़े रहने तथा रोमिंग की चिंता किए बगैर अपने प्रियजनों से घंटों बात करने की सुविधा मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे ग्राहकों को ना सिर्फ आर्थिक प्रस्तावों का आनंद मिले, बल्कि हमारे साथ रहने का फायदा भी मिले।’’
(आईएएनएस)

[@ दीपिका के बारे में ये क्या बोल गए विन डीजल]


[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]


[@ कुछ हटके हैं ये लोग, जिन्हें देख थम जाएंगी सांसें]