businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरबस ने दिल्ली में पायलट प्रशिक्षण केंद्र की घोषणा की

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airbus announces pilot training centre at delhi 185520नई दिल्ली। नागरिक विमानन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू ने शुक्रवार को यूरोप की प्रमुख विमानन कंपनी एयरबस द्वारा यहां स्थापित किए जा रहे प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी।

एयरबस इंडिया प्रशिक्षण केंद्र (एआईटीसी) में भारत की विमानन क्षेत्र की बढ़ती जरूरतें पूरी करने के लिए विमान चालक और रखरखाव इंजीनियरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस समारोह में नागरिक विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और एयरबस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम एंडर्स भी मौजूद थे।

राजू ने कहा, ‘‘भारत में तेजी से बढ़ रहे विमानन क्षेत्र को बड़ी संख्या में पायलटों और मेंटनेंस इंजीनियरों की जरूरत है।’’

टॉम एंडर्स ने कहा, ‘‘भारत में अभी विमानन क्षेत्र की विकास की शुरुआत हुई है, जिसमें आगे काफी तेजी आएगी। यह प्रशिक्षण केंद्र एशिया में हमारा पहला प्रशिक्षण केंद्र है, जो पूरी तरह से हमारी स्वामित्व वाली है।’’

टाटा संस और ङ्क्षसगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उद्यम विस्तारा ने एयरबस ग्रुप इंडिया के साथ पांच वर्षों के लिए विस्तारा के पायलटों को ए320 श्रेणी के विमान के प्रशिक्षण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
(आईएएनएस)

[@ राई,सरसों के 8 चमत्कारी लाभ जानकर चौंक जाएंगे]


[@ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]


[@ दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक]