एयरएशिया बेरहाद कुआलालम्पुर-गोवा सेवा स्थगित करेगा
Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2016 | 

नई दिल्ली । एयरएशिया बेरहाद ने मंगलवार को कहा कि वह कुआलालम्पुर और गोवा के बीच हफ्ते में तीन दिन चलने वाली विमानसेवा सात जून से स्थगित करेगा।
एयरलाइंस के अनुसार, यह सेवा निलंबन उसके मार्ग पुनर्गठन के प्रयोग का हिस्सा है।
एयरएशिया बेरहाद के व्यावसायिक प्रमुख स्पेंसर ली ने कहा, ‘‘हम जो नए मार्ग पेश कर रहे हैं उस हर नए मार्ग के बारे में बहुत सावधानी से विचार कर रहे हैं। हालांकि, यह स्थगन हमारे मार्ग पुनर्गठन का अभ्यास के कारण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस मार्ग के समायोजन के बावजूद हम अब भी भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में गोवा लौटने के बारे में सोच रहे हैं।’’
इस एयरलाइंस ने कहा कि जो यात्री इस मार्ग को स्थगित करने से प्रभावित होंगे उनकी असुविधा कम करने के लिए विकल्प मुहैया कराए जाएंगे। (IANS)