भोपाल। एयर इंडिया ने 20 फरवरी से दिल्ली-भोपाल-दिल्ली हवाई मार्ग पर 168
सीटों की क्षमता वाले हवाई जहाज ए-320 का संचालन शुरू करने का ऎलान किया
है।
एयर इंडिया के महाप्रबंधक विश्रूत आचार्य ने बताया कि एयर इंडिया के
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने दिल्ली-भोपाल-दिल्ली हवाई
मार्ग पर संचालित कंपनी की शाम की विमान सेवा में सीटों की क्षमता में
वृद्धि के लिये 20 फरवरी से बडा विमान ए-320 चलाने का निर्णय किया है। [@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]
[@ जानिए, वो देश जहां नहीं होती है रात]
[@ पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो]