एयर इंडिया का 849 रूपए में न्यू ईयरऑफर
Source : business.khaskhabar.com | Dec 27, 2016 | 

नई दिल्ली। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया नए साल में घरेलू यात्रियों को
लुभाने के लिए एक धमाका ऑफर लेकर आई है। 849 रूपये में अब आप हवाई सफर का
आनंद ले सकते हैं। इसके लिए मंगलवार से ही बुकिंग करा सकते हैं, जो इस साल
के आखिरी दिन तक चलेगी। इसके अलावा गो एयर 999 और एयर एशिया 917 रूपये में
हवाई सफर का ऑफर लेकर आए हैं।
अगर आप देश में कुछ चुनींदा जगहों पर जाने का प्लॉन बना रहे हैं या होली पर
घर जाना चाहते हैं तो एयर इंडिया के ऑफर पर विचार कर सकते हैं। एयर
इंडिया की वेबसाइट के अनुसार इकोनॉमी क्लास में वन वे सफर के लिए शुरूआती
किराया 849 रूपये होगा। टिकट बुकिंग की अवधि 27 दिसंबर से शुरू है और यह 31
दिसंबर तक चलेगी।
यह ऑफर 15 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच यात्रा पर लागू है। यानी यात्री 15
जनवरी से 30 अप्रैल के बीच ही इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।