एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली से दुबई के बीच सीधी उड़ान
Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2016 | 

नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी से संयुक्त अरब अमीरात के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने दुबई के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, ‘‘दुबई के लिए पहली उड़ान, आईएक्स 141 ने 166 यात्रियों के साथ नई दिल्ली से सुबह 9.05 बजे उड़ान भरी। अबु धाबी के लिए दैनिक उड़ान सोमवार से प्रभावी होगी।’’
विमानन कंपनी की दिल्ली से अबु धाबी के लिए सीधी उड़ान सेवा सोमवार से शुरू होगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का मुख्यालय कोच्चि में है और यह हर रोज दुबई और अबु धाबी के लिए दो सीधी उड़ानें संचालित करेगी। बोइंग 737-800 विमान को इस मार्ग पर तैनात किया जा रहा है। इस विमान की क्षमता 189 यात्रियों की है।(IANS)