मार्च बाद जारी रहेंगी जियो की फ्री सेवाएं!
Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2016 | 

कोलकाता। हाल ही में मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी की रिलायंस जियो के
ग्राहकों को 31 मार्च तक फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा मिलेगा। 31 मार्च के बाद
भी रिलायंस जियो फ्री कॉलिंग और डेटा सर्विस जारी रख सकता है। विशेषज्ञों
का कहना है कि जियो से टक्कर लेने के लिए शीर्ष तीन टेलिकॉम कंपनियां फ्री
कॉलिंग पैक्स और सस्ते डेटा पैक ऑफर पेश कर रही हैं।
रिलायंस जियो
के अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉल और फ्री डेटा ऑफर के बाद अन्य टेलिकॉम कंपनियां
पिछड रही थी। ऐसे में अब अन्य कंपनियां को इंटरनेट डेटा पैक और कॉल रेट
सस्ते करने पड रहे हैं। जियो का मुकाबला करने के लिए अन्य कंपनियों ने भी
फ्री कॉलिंग ऑफर देना शुरू कर दिया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि
अगर अन्य टेलिकॉम कंपनियां इसी तरह से फ्री कॉलिंग ऑफर और सस्ते इंटरनेट
पैक्स ऑफर देती रही तो जियो को 31 मार्च के बाद भी अपने फ्री ऑफर को आगे
बढाना पड सकता है।
विशेषज्ञों का मनाना है कि जियो के प्रतिद्वंद्वियों ने इतनी जल्दी अपने
पैक्स के दाम कम किये हैं उससे लगता है कि 4 जी मार्केट में पैठ बनाना किसी
के लिए भी आसान नहीं होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि अन्य कंपनियों ने
फ्री कॉलिंग ऑफर देकर यह जता दिया है कि वे जियो से टक्कर लेने को तैयार
हैं।