नई दिल्ली। तेल कंपनियों की लगातार अनदेखी से
परेशान कंसॉर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स (सीआईपीडी) ने 10 मई के
बाद हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं,
अगर तेल कंपनियों ने इसके बाद भी सुध नहीं ली तो पेट्रोल पंपों को रात में
भी बंद रखा जाएगा। इस फैसले के लागू होने के बाद देशभर में करीब 53 हजार
पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को केवल दिन के समय ही पेट्रोल और डीजल मिल
सकेगा. इससे तेल की खपत पर असर पड़ेगा और हर माह तेल कंपनियों को होने वाले
करोड़ों रुपए का मुनाफा भी प्रभावित होगा।[@ किसी भी करियर को अपनाने से पहले.. पढ़े ये!]
[@ ऎसे बर्तनों में खाने से मर्द बन सकते हैं नपुंसक]
[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]