businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

10 मई बाद हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 after may 10 petrol pumps will remain closed on sunday! 197092नई दिल्ली। तेल कंपनियों की लगातार अनदेखी से परेशान कंसॉर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स (सीआईपीडी) ने 10 मई के बाद हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं, अगर तेल कंपनियों ने इसके बाद भी सुध नहीं ली तो पेट्रोल पंपों को रात में भी बंद रखा जाएगा। इस फैसले के लागू होने के बाद देशभर में करीब 53 हजार पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को केवल दिन के समय ही पेट्रोल और डीजल मिल सकेगा. इससे तेल की खपत पर असर पड़ेगा और हर माह तेल कंपनियों को होने वाले करोड़ों रुपए का मुनाफा भी प्रभावित होगा।
कुरुक्षेत्र में हुई बैठक में फैसले पर मुहर
यह फैसला रविवार को कुरुक्षेत्र में हुई सीआईपीडी की बैठक मेंं लिया गया। नवंबर 2016 में मुंबई और मार्च 2017 में दिल्ली में तीनों तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में समस्याओं का समाधान निकलने पर सीआईपीडी ने कुरुक्षेत्र में बैठक बुलाई थी।

सीआईपीडी के राष्ट्रीय एडी सत्यानारायणन ने कहा कि साल 2011 से तेल कंपनियां पंप मालिकों को मार्जिन नहीं दे रही है, जिससे पंप संचालक घाटे में जा रहे हैं। इससे बचने के लिए उन्होंने समय-समय पर मार्जिन दिए जाने की मांग की, लेकिन अधिकारी लगातार अनदेखी करते आ रहे हैं।

[@ किसी भी करियर को अपनाने से पहले.. पढ़े ये!]


[@ ऎसे बर्तनों में खाने से मर्द बन सकते हैं नपुंसक]


[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]