ADB चाहता है भारत को और ज्यादा उधार देना
Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2016 | 

फ्रेंकफर्ट। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) भारत को अपनी उधारी इस साल बढ़ाकर
तीन अरब डालर करना चाहता है। ताकि देश में ‘मजबूत वृद्धि’ का समर्थन किया
जा सके। एडीबी के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ ने बैंक की सालाना बठक में यह
जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘मार्च में अपनी यात्रा के दौरान मैंने भारत
को कर्ज बढ़ाने के बारे में विचार-विमर्श किया। भारत को बुनियादी ढांचे के
लिए अधिक वित्तपोषण की जरूरत है और हमें यह करके खुशी होगी ताकि भारत में
और मजबूत वृद्धि का समर्थन किया जा सके।’
उन्होंने कहा कि बैंक की
योजना भारत को अपनी उधारी बढ़ाकर इस साल तीन अरब डालर करने की है जबकि 2015
में उसने लगभग 2.2 अरब डालर का कर्ज दिया था। यह उधार सरकारी स्तर पर दिया
गया। उन्होंने कहा कि अगर इसमें निजी क्षेत्र के उधार को भी शामिल कर लिया
जाए तो यह 3.5 अरब डालर तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि यह उधारी भी
अगले साल तक बढक़र चार अरब डालर पर पहुंच जाएगी।