अडानी पोर्ट्स का शुद्ध लाभ 38 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2016 | 

अहमदाबाद। अडानी पोट्र्स एंड स्पेशल इकॉनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने मंगलवार को कहा कि गत कारोबारी वर्ष की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 38 फीसदी बढक़र 914 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 661 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल समेकित आय इस दौरान 18 फीसदी बढक़र 2,162 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,832 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी का शुद्ध लाभ 24 फीसदी बढक़र 2,867 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2,314 करोड़ रुपये था। वहीं कुल समेकित आय 16 फीसदी अधिक 7,941 करोड़ रुपये रही।
समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, ‘‘भारतीय तट पर 10 स्थानों तक विस्तार करने के साथ ही हम बंदरगाह कारोबार में अपना विस्तार जारी रखना चाहते हैं।’’
(आईएएनएस)