businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अडानी समूह ने 7,374 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 08, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani group repaid rs 7374 crore loan 546985चेन्नई।अडानी समूह ने मंगलवार को कहा कि उसने सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों द्वारा समर्थित कर्ज 7,374 करोड़ रुपये (लगभग 902 मिलियन डॉलर) का भुगतान किया गया है। अडानी समूह ने कहा कि परिपक्वता अप्रैल 2025 में होनी थी, मगर उससे पहले ऋण का भुगतान किया गया।

समूह ने कहा कि विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय बैंकों और भारतीय वित्तीय संस्थानों को पुनर्भुगतान के साथ अडानी की सूचीबद्ध कंपनी के निम्नलिखित शेयर जारी किए जाएंगे - अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के 155 मिलियन शेयर, जो प्रवर्तकों की 11.8 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं, 31 मिलियन शेयर अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (प्रवर्तकों की हिस्सेदारी का 4 प्रतिशत), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के 36 मिलियन शेयर (प्रवर्तकों की हिस्सेदारी का 4.5 प्रतिशत), और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 11 मिलियन शेयर (प्रवर्तकों की हिस्सेदारी का 1.2 प्रतिशत)।

फरवरी में पहले किए गए पुनर्भुगतान के साथ अडानी ने 2,016 मिलियन डॉलर शेयर-समर्थित वित्तपोषण का प्रीपेड किया है, जो 31 मार्च, 2023 से पहले सभी शेयर-समर्थित वित्तपोषण को प्रीपेड करने के लिए प्रमोटरों की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।(आईएएनएस)

[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]