businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसीसी का मुनाफा 33 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 acc profits up 33 percent 237555मुंबई। साल 2017 की दूसरी तिमाही में सीमेंट निर्माता कंपनी एसीसी का मुनाफा 32.6 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा 326 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह 246 करोड़ रुपये था।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 17.8 फीसदी बढक़र 3,329 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2,827 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरज अखौरी ने कहा, ‘‘सीमेंट और रेडी-मिक्स दोनों व्यवसायों में मौजूदा क्षमता का पूर्ण इस्तेमाल किया गया है और नई दक्षताओं को विकसित किया गया है, जिससे नए ब्रांड लांच किए गए और संयंत्र के प्रदर्शन को और प्रभावी बनाया गया है। हम अपनी कंपनी की संभावनाओं को लेकर काफी आश्वस्त हैं।’’

कंपनी ने कहा कि इस साल मॉनसून सामान्य रहने से उसे सीमेंट की मांग में बढ़ोतरी की संभावना है।

बयान में कहा गया, ‘‘स्मार्ट शहरों और शहरी बुनियादी ढांचे के विकास और आवास परियोजनाओं को लांच करने में तेजी आई है। इसके अलावा जीएसटी के कार्यान्वयन से भी इस क्षेत्र के लिए विकास के अवसर उपलब्ध होंगे।’’

एसीसी, लाफार्जहोल्सिम समूह की कंपनियों में से एक है।

(आईएएनएस)

[@ ‘रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा’]


[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]


[@ यहां एक दिन में तीन बार होता है सूर्योदय]