businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अबू धाबी समर्थित निवेश कंपनी ओपनएआई चिप वेंचर को समर्थन देने के लिए बातचीत कर रही

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 abu dhabi backed investment firm in talks to back openai chip venture 625427सैन फ्रांसिस्को । अबू धाबी सरकार की समर्थित कंपनी एमजीएक्स ओपनएआई के महत्वाकांक्षी चिप वेंचर में निवेश करने के लिए शुरुआती चरण की बातचीत कर रही है।

फाइनेंशियल टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया, कंपनियां एक ऐसा स्ट्रक्चर बनाने पर विचार कर रही है जो दुनिया भर में ग्लोबल भागीदारों के साथ अबू धाबी को इस एआई रणनीति के केंद्र में रखेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन चिप निर्माता एनवीडिया द्वारा बनाए गए अत्याधुनिक चिप्स पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए सेमीकंडक्टर बिजनेस शुरू करने का लक्ष्य बना रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएई के एआई मंत्री उमर सुल्तान अल ओलामा ने कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क खाड़ी राज्य के साथ सहयोग करने में भी रुचि रखते थे। एलन मस्क ने ओपनएआई के साथ प्रतिस्पर्धा करने के प्रयास में एआई मॉडल बनाने वाली कंपनी एक्सएआई की स्थापना की है।

मंत्री ओलामा ने कहा, "मैं एलन मस्क को यहां कुछ एआई से संबंधित करते हुए देखता हूं। मुझे नहीं लगता कि उनके लिए यहां कुछ करना दूर की बात है। अर्थशास्त्र यह तय करेगा कि वह और अन्य यहां क्या करेंगे।''

इंडस्ट्री के सूत्रों ने कहा, ''इस साल की शुरुआत में सैम ऑल्टमैन ने प्रमुख चिप निर्माताओं के साथ एआई चिप निर्माण के लिए एक विश्व नेटवर्क स्थापित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए दक्षिण कोरिया का दौरा किया था।''

--आईएएनएस

[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]