यस बैंक ने एडीबी से 20 करो़ड डॉलर जुटाए
Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2014 | 

कोलकाता| यस बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने सफलता पूर्वक एशियाई विकास बैंक (एडीबी) 20 करोड़ डॉलर जुटाया है, जिसका उपयोग बैंक देश में वित्तीय समावेशीकरण का लक्ष्य हासिल करने में करेगा। रुपये के संदर्भ में इस राशि का मूल्य 12 अरब, 68 करोड़, 40 लाख रुपये है।
इस राशि का उपयोग छोटे परिवारों, ग्रामीण महिला उद्यमियों और स्वसहायता समूहों को कामकाजी पूंजी या निवेश के लिए ऋण देने में किया जाएगा।
अधिकांश ऋण छोटे कृषि आधारित कारोबारों में होगा।
इस राशि के अलावा क्षमता विस्तार के लिए एडीबी प्रौद्योगिकी सहायता के रूप में 10 लाख डॉलर का अनुदान भी देगा।
अनुदान का उपयोग बैंक गांवों में महिला साक्षरता और अपने यस लीप कार्यक्रम में करेगा।
यस लीप कार्यक्रम का विकास बैंक के समावेशीकरण और सोशल बैकिंग पहल के तहत किया गया है, जिसका मकसद बाजार के सिद्धांतों के आधार पर समावेशी विकास को बढ़ावा देना है।
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर ने कहा, "एडीबी की इस प्रतिबद्धता से जिम्मेदार बैंकिंग और देश में वित्तीय समावेशीकरण को आगे बढ़ाने के प्रति हमारी निष्ठा का पता चलता है।"