यामाहा ने महिलाओं के लिए हेलमेट लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2014 | 

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा दुपहिया वाहनों की सवारी कर रही महिलाओं के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किए जाने के बाद दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने महिलाओं और बच्चाों के लिए हेलमेट शृंखला पेश की। इसकी कीमत 990 रूपये से शुरू होती है। यामाहा मोटर इंडिया के बिक्री और विपणन उपाध्यक्ष राय कुरियन ने कहा, ""दुपहिया की सवारी करने वाली महिलाओं के लिए हेलमेट अनिवार्य किए जाने का दिल्ली सरकार का आदेश स्वागत योग्य कदम है।"" उन्होंने कहा, ""आदेश को लागू करने के पहले ही दिन कई महिलाओं को जुर्माना लगाया गया। अधिकतर महिलाओं ने कहा कि महिलाओं के लिए विशेष रूप से निर्मित हेलमेट बाजार में मौजूद नहीं है। इस जरूरत को देखते हुए हम विशेष तौर पर महिलाओं के लिए हेलमेट पेश कर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं।"" कंपनी के मुताबिक, देशभर में यामाहा के डीलरशिप पर ये हेलमेट हासिल किए जा सकते हैं। इनकी कीमत 990 रूपये से 1,380 रूपये के बीच रखी गई है।