यामाहा की "सैल्यूटो" बाइक का नया संस्करण लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2015 | 

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा मोटर इंडिया सेल्स ने अपनी 125 सीसी की मोटरसाइकिल सैल्यूटो का नया संस्करण लॉन्च कर दिया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 54,500 रूपए है। सैल्यूटो का नया संस्करण डिस्क ब्रेक के साथ उतारा गया है। यामाहा मोटर इंडिया सेल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राय कुरियन ने एक बयान में कहा, "नए सैल्यूटो को शहर में यातायात की स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस मोटरसाइकिल पर गजब का नियंत्रण रखा जा सकता है।" उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल का नया संस्करण पेश करने का उद्देश्य 125 सीसी खंड में कंपनी की बिक्री बढाना है।