जनवरी मे यामाहा की बिक्री बढी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2015 | 

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने इस वर्ष जनवरी में घरेलु बाजार में कुल 39309 वाहन बेचे जो पिछले वर्ष की तुलना में 20.82 प्रतिशत अधिक हैै। कंपनी ने कहा तेज विकास से हमारे व्यावसायिक और रणनीतिक परिदृश्य में हमारा भरोसा मजबूत हुआ हैै। कंपनी बिक्री में हो रही वृद्धि से संतुष्ट हैं और नए उत्पादों तथा ग्राहकों से जुडनें के कार्यक्रमों से इस वर्ष उसे बेहतर प्रर्दशन की उम्मीद हैै।