थाइलैंड में लॉन्च हुई यामाहा की एम स्लेज बाइक
Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2015 | 

नई दिल्ली। जापानी कंपनी यामाहा ने अपनी बाइक एम स्लेज को थाइलैंड में चल रहे मोटर शो में लॉन्च कर दिया है। लुक में फेसिया अग्रेसिव हैडलैम्प्स डिजाइन की वजह से यह बाइक बडी शानदार दिखती है। इस बाइक में फुल एलईडी हैडलाइट है। साथ ही एम स्लेज की टेल लाइट भी एलईडी के साथ है।
इसका फ्युल टैंक इस बाइक को केटीएम ड्युक बाइक जैसा लुक देता है। इसके फ्रंअ पर अपसाइड डाउन फोर्क लगाए गए हैं। यामहा की एम स्लेज में 150 सीसी सिंगल सिलेंडर लिç`ड कूल्ड इंजन लगाया गया है। साथ ही यह इंजन सिक्स स्पीड गियर बॉक्स से मेटेड है।
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत में यह बाइक कब लॉन्च होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले वर्ष ऑटो एक्सपो में इस बाइक को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। थाइलैंड में इस बाइक की कीमत 1.66 लाख रूपए रखी गई है।