तो इस मामले में नम्बर वन बनी श्याओमी!
Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2015 | 

नई दिल्ली। चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी श्याओमी इस साल जनवरी में भारत की शीर्ष 4जी हैंडसेट विक्रेता बन गई है और उसने वैश्विक स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग और एप्पल को पछाड दिया है। यह बात मंगलवार को सायबर मीडिया रिसर्च ने कही।
बाजार अनुसंधान कंपनी ने इस महीने कहा था कि कहा कि आईफोन निर्माता कंपनी, श्याओमी अक्टूबर-दिसंबर 2014 के दौरान देश में 4जी एलटीई उपकरण बेचने वाली सबसे बडी कंपनी बनकर उभरी है। सायबर मीडिया रिसर्च के ताजा आंकडे के मुताबिक, श्याओमी 4जी एलटीई उकरण बाजार की 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ जनवरी में शीर्ष पर रही।
इसके बाद क्रमश: एप्पल (23.8 प्रतिशत), सैमसंग (12.1 प्रतिशत), एचटीसी (10 प्रतिशत) और माइक्रोमैक्स (8.3 प्रतिशत) का स्थान रहा। अक्टूबर-दिसंबर 2014 की तिमाही में 10 लाख से अधिक 4जी उपकरण भारत बाजार में आए जिनमें स्मार्टफोन, टैबलेट और डाटा कार्ड शामिल हैं।